देवबंद (सहारनपुर)। सांपला रोड स्थित नवनिर्मित कालोनी के एक मकान में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पहुंचे दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
बन्हेड़ा गांव निवासी मुदस्सिर का सांपला रोड स्थित कालोनी में मकान है, जो बंद पड़ा है। मंगलवार दोपहर आसपास लोगों नेे मकान से धुआं उठते देखा तो अफरातफरी मच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि मकान के अंदर घटना के वक्त कोई नहीं था। परिवार के लोग किसी कार्य से बाहर गए थे।

लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन मकान के अंदर रखा हजारों रुपये कीमत का घरेलू सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मकान स्वामी मुदस्सिर ने बताया कि उसके घर के सामने से विद्युत लाइन गुजर रही है। शिकायत के बावजूद भी विभाग द्वारा रबर से कोटेड तार नहीं डाले हैं। जिसके चलते जर्जर तार होने से हर समय बड़ा हादसा होने का भय बना रहता है।