
नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी से भी सभी वाकिफ हैं. अब उन्होंने अंजलि सिदार के पॉडकास्ट में बताया कि गिन्नी से शादी के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी.
ससुर ने लिया था कपिल का टेस्ट
कपिल बताते हैं- मुझे कॉलेज में गिन्नी से प्यार हुआ था. उस समय कलाकारों को कोई तव्वजो नहीं दी जाती थी. गिन्नी के पिता मुझसे मिले और मेरा इंटरव्यू लिया.
’अगर उनकी जगह कोई और पिता होता, तो शायद ही मुझसे मिलने के लिए राजी होता. गिन्नी के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी जिसके साथ हो, वो अच्छा कमाता हो.’
’उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं दिनभर में 5-10 हजार कमा लेता हूं. उस वक्त मैं टीवी से अच्छा पैसा कमा रहा था. इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं इससे ज्यादा कमाता हूं.’
’मेरी बात सुनकर वो हैरान थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि आपको इतने पैसे कहां से मिलते हैं?’ इसके बाद कपिल अपने ससुर को शादी के लिए मनाने में कामयाब रहे. बस फिर क्या था 2018 में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया.
शादी के बाद वो एक बेटे और बेटी के पेरेंट्स भी हैं. कपिल अकसर बताते रहते हैं कि मुश्किल वक्त में गिन्नी ने हमेशा उनका साथ दिया. यही वजह थी कि वो उनसे कभी दूर नहीं हो सके.
धमाकेदार ख़बरें
