केंद्र सरकार के कानून वापसी के फैसले का कांग्रेस समेत कई दलों ने स्वागत किया है, वहीं एक साल से ज्यादा समय से आंदोलनरत किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा. हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार डैच् के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.
नरेश टिकैत ने कहा कि किसान बारूद के ढेर पर बैठे हैं. आंदोलन से ही जिंदा रहेंगे. यह जिम्मेदारी सबको निभानी होगी. उन्होंने कहा कि जमीन से मोहभंग करना सरकार की साजिश है. जमीन कम हो रही है. किसान से जमीन बेचने और खरीदने का हक भी ये लोग छीन लेंगे. जाति और मजहब को भूलकर किसानों को एक होना होगा.
देखें राकेश टिकैत के घर पर कैसे मना कृषि कानून वापस होने का जश्न @RakeshTikaitBKU @NareshTikait #FarmLaws #FarmLawsRepealed #FarmersProtest #Farmlaw pic.twitter.com/ZasuwbM3sC
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 19, 2021
उधर मुजफ्फरनगर स्थित चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर कृषि बिल वापसी पर आतिशबाजी की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।