
शामली। क्षेत्र में आग लगी तो बुझाने के लिए पानी की किल्लत हो जाएगी। अग्निशमन विभाग के अनुसार पालिका के 29 नलकूपों पर पानी भरने की व्यवस्था नहीं है। ज्यादातर नलकूपों पर एडप्टर गायब हैं तो कई नलकूप खराब हैं। अग्निशमन विभाग ने नगरपालिका को रिपोर्ट भेजकर नलकूपों से दमकल की गाड़ी में पानी भरने की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
शहर में कहीं पर आग लगने की घटना होने पर अगर पानी की जरूरत पड़ती है तो अग्निशमन विभाग उस क्षेत्र में पालिका के नलकूपों से दमकल में पानी भरता है। शहर में नगरपालिका के 41 नलकूप हैं, जिनसे नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति होती है। गर्मी शुरू होते ही अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अग्निशमन विभाग ने शहर में स्थित नगरपालिका के नलकूपों पर गाड़ी में पानी भरने की व्यवस्थाओं को देखा, जिसमें 29 नलकूपों पर कमियां पाई गईं। इनमें अधिकतर नलकूपों पर एडप्टर गायब मिले। कहीं पर नलकूप खराब मिले तो कहीं पर बोरिंग खराब पाया गया।
अग्निशमन विभाग ने नगरपालिका को भेजी रिपोर्ट में झिंझाना मार्ग चुंगी के पास, कांबोज काॅलोनी व तिमरसा मदरसा स्कूल के पास स्थित नलकूपों को खराब बताया। कमला काॅलोनी में बोरिंग खराब मिला, जबकि रामड़ा वाले कुआं के पास नलकूप कार्यशील नहीं पाया गया। इसके अलावा 23 नलकूपों पर एडप्टर नहीं मिले। काका नगर नई टंकी पुराना पंप पर लगे एडप्टर पर कपलिंग नहीं पाई गई। ऐसी स्थिति में अगर कहीं पर आग लगने की घटना हो जाती है और उसे बुझाने के लिए पानी की जरूरत पड़ जाए तो पालिका के नलकूपों से पानी नहीं भरा जा सकेगा।
फायर स्टेशन के प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि नगरपालिका के नलकूपों पर दमकल में पानी भरने के लिए व्यवस्थाएं देखी गईं, जिनमें अधिकतर नलकूपों पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई गईं। इसकी रिपोर्ट नगरपालिका को भेजकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है।
इस संंबंध में नगरपालिका के जलकल विभाग के अवर अभियंता विशाल तोमर का कहना है कि ज्यादातर नलकूपों पर दमकल में पानी भरने की व्यवस्था है। अगर कहीं पर कोई कमी है तो उसकी जांच कराकर उस कमी को दूर कराया जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
