मुज़फ्फरनगर। महिला ने ससुरालियों पर उसकी ढाई साल की बच्ची छीनने व पति की दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया है। शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। महिला ने आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मेरठ निवासी एक महिला की शादी वर्ष 2017 में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति व ससुराल पक्ष के लोग उससे अतिरिक्त दहेज में लग्जरी कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करने लगे। आरोप है कि पति अश्लील मूवी दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म करता रहा। जेठ ने उसके साथ अश्लील हरकत की। आरोप है कि ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका उस समय गर्भपात भी करा दिया। कुछ माह पूर्व ससुरालियों ने उसे आतंकित करते हुए कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराते हुए उसकी ढाई साल की बच्ची को जबरदस्ती छीन लिया। ससुराल पक्ष के लोग उसे बच्ची से मिलने नहीं दे रहे है। आरोप है कि ससुरालियों ने तलाक दिलाए बगैर उसके पति की दूसरे स्थान पर शादी करा दी है। पीडिता का आरोप है कि उसने अपने पति की शादी रुकवाने के लिए पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और न हीं उसकी बच्ची को वापस दिलवाया। महिला ने आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।