
नई दिल्ली. पहला वनडे मैच जीतकर भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी होगी. ऐसे में यदि रोहित टीम में आए तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने तय है. दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को होना है. बता दें कि पहले वनडे में ईशान किशन असफल रहे थे. वहीं, केएल राहुल ने पहले वनडे में विकेटकीपिंग और बैटिंग से बेहतरीन खेल दिखाया था. राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए एक शानदार कैच भी लपका और साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी भी खेली थी. केएल राहुल की पारी के दम पर भारत मैच जीतने में सफल रही थी.
ऐसे में राहुल का बाहर बैठना मुश्किल होगा. वहीं, सूर्यकुमार यादव का फॉर्म इस समय खराब चल रहा है. सूर्या और ईशान पिछले कुछ समय से वनडे में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं जो यकीनन एक चिंता का विषय बन पड़ा है. लेकिन सूर्या टीम इंडिया के एक्ट फैक्टर माने जा रहे हैं और वो वर्ल्ड कप 2023 की रणनीतियों में शामिल हैं. ऐसे में उनको बाहर नहीं बैठाया जा सकता है. यानि रोहित के आने से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है.
रोहित यदि दूसरा वनडे मैच खेलते हैं तो यकीनन ओपनिंग करेंगे. ऐसे में ईशान के लिए बाहर होने का खतरा बनेगा. क्योंकि टीम में एक ही ओपनर चाहिए, राहुल ने मध्यमक्रम में बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंन अर्धशतक ऐसे समय में लगाया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट राहुल के लिए कोई फैसला नहीं करना चाहेगा.
हालांकि शुभमन भी केवल 20 रन ही बना पाए थे लेकिन जिस तरह का फॉर्म गिल ने टी-20, वनडे और टेस्ट में दिखाया है, ऐसे में उनका भी बाहर होना नामुमकिन लग रहा है. गेंदबाजी में बदलाव की संभावना न के बराबर है. यानि उमरान मलिक को एक बार फिर इंतजार करना पड़ेगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपिंग/बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
13 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
9 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
8 रन VS वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
4 रन vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड
34* रन vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन
6 रन vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च
4 रन vs श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम
31 रन vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद
14 रन vs न्यूजीलैंड, इंदौर
0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई
210 रन vs बांग्लादेश
5 रन vs न्यूजीलैंड
8 रन vs न्यूजीलैंड
17 रन vs न्यूजीलैंड
3 रन vs ऑस्ट्रेलिया
धमाकेदार ख़बरें
