रांची। संबलपुर से जम्मूतवी जा रही संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस में बैठे यात्री को अचानक बुखार आ गया। यात्री को बुखार आने के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया। कई यात्री डर गए और जिस सीट पर बीमार मुसाफिर बैठा था वहां से हट गए। जब यह घटना घटी तब संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस मुरी में थी। मामले की सूचना फौरन रांची रेलवे स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट को दी गई।
इसके बाद आरपीएफ फौरन हरकत में आई और हिल हॉस्पिटल से संपर्क कर डॉक्टर बुला लिया गया। ट्रेन के रांची रेलवे स्टेशन पहुंचते ही कोच संख्या एस थ्री बर्थ नंबर 21 में बैठे यात्री दिनेश तिवारी का चेकअप कराया गया और उन्हें दवा दी गई। यात्री का बीपी 110- 70 और बुखार 97 डिग्री पाया गया। डॉक्टर ने सभी मुसाफिरों को बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। दिनेश तिवारी को सिर्फ मामूली बुखार है।
इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। दिनेश तिवारी नई दिल्ली के नजीबाबाद के रहने वाले हैं। बाद में रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने दिनेश तिवारी के पास पहुंचकर हालचाल लिया तो उनकी तबीयत पहले से बेहतर थी। इस तरह आरपीएफ ने एक बीमार मुसाफिर को दवाएं दिलाईं और उनका इलाज कराया। आरपीएफ के इस काम की ट्रेन में बैठे सभी मुसाफिरों ने सराहना की है।