शामली। गन्ना बकाया भुगतान, बेसहारा पशु व अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने एसडीएम ऊन को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। समस्या के समाधान की मांग की। चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो किसान 10 जनवरी को बाईपास मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

गन्ना बकाया भुगतान, आवारा पशु तथा बिजली की समस्या को लेकर दर्जनों किसान तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों का कहना है कि गन्ना मूल्य भुगतान वायदे के अनुसार नहीं हो रहा है। गत वर्ष का भी भुगतान अभी बकाया है। इसके अलावा बेसहारा पशुओं ने फसलें बर्बाद कर दी हैं। विद्युत निगम लगातार किसानों को नोटिस भेजकर छापेमारी कर रहा है किसान परेशान हैं। किसानों ने गत वर्ष का बकाया भुगतान तत्काल कराने, वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान 15वें दिन कराने, आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने तथा ट्यूबवेलों पर मीटर न लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि इन मांगों का समाधान नहीं हुआ तो किसान 10 जनवरी को ऊन बाईपास मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसान तहसील में ज्ञापन देने के बाद चीनी मिल में यूनिट हेड अवनीश कुमार व गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप पिलानिया से मिले। गन्ना मूल्य बकाया भुगतान पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की जिस पर दोनों अधिकारियों ने गत वर्ष का बकाया भुगतान पांच जनवरी को करने का आश्वासन दिया। वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान 15 जनवरी से शुरू करने का वादा किया, लेकिन किसानों ने पांच जनवरी को ही वर्तमान पेराई सत्र का 15 दिन का भुगतान देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में बाबा देवेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, राजदीप, मोनू चिकारा, राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों को ने 10 जनवरी को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी जिसके बाद किसान संगठन भी सक्रिय हो गए। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने भी धरना प्रदर्शन को समर्थन करने की घोषणा की है। राजवीर सिंह ने बताया कि सवित मलिक द्वारा धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए 10 जनवरी को धरना प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि धरना किसी एक संगठन या पार्टी का नहीं है सभी किसान धरने में शामिल होंगे। संवाद