मुज़फ्फरनगर।  शुक्रवार को एसडीएम सुबोध कुमार टीम के साथ तहसील जानसठ क्षेत्र में स्थित ईंट-भट्ठों पर विनिमय शुल्क व भट्ठा संचालन संबंधी दस्तावेजों की जांच के लिए निकले। इस दौरान एसडीएम थाना रामराज क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर में स्थित भारत ब्रिक्स फिल्ड पर जांच करने पहुंचे। इस दौरान न ही विनिमय शुल्क व पर्यावरण संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रपत्र नहीं दिखाए गए।

जांच में यह भी संज्ञान में आया कि भारत ब्रिक्स फिल्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी कोई विनियम शुल्क अदा नहीं किया है। यह ईंट-भट्ठा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। साथ ही ईंट-भट्ठे पर ईंधन के रूप में प्लास्टिक व रबर का प्रयोग किया जा रहा है, जो एनसीआर क्षेत्र में प्रतिबंधित है। एसडीएम ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक सील लगाई गई है। जांच के दौरान तहसीलदार राधेश्याम गोंड, नायब तहसीलदार विपिन कुमार, नायब तहसीलदार अजय सिंह उपस्थित रहे।