बागपत। शहर की एक कालोनी में रहने वाले निजी चिकित्सक की पत्नी ने घरेलू कलह में जहरीला पदार्थ निगलकर जान देने का प्रयास किया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। शहर की एक कालोनी में निजी अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक की पत्नी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो वायरल कर परिवार वालो पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कुछ लोगो ने समझौता करा दिया।
बताया कि गुरुवार रात चिकित्सक की पत्नी ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ निगलकर जान देने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिवार वालो में उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। महिला की हालत में सुधार होने पर जिला अस्पताल से घर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।