बागपत। मोहल्ला केतीपुरा की नई बस्ती में ससुर और साले ने युवक की गर्दन रेतकर जान से मारने का प्रयास किया। वहां से बचकर भागा घायल युवक किसी तरह अपने घर पहुंचा, जिसका परिजनों ने सीएचसी में उपचार कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
केतीपुरा मोहल्ले के घायल गुल सनव्वर ने बताया कि वह भूसे के ट्रैक्टर ट्रोले पर मजदूरी करता है और नई बस्ती में अपनी ससुराल में रहता है। शुक्रवार की सुबह वह भूसे का ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस आया और घर के बाहर ठेली पर बिरयानी खाने के बाद घर के बाहर ही सो गया। दोपहर में उसका साला और ससुर वहां आए, जिन्होंने उसकी पिटाई की और उसके गले में छूरा मारकर जान लेने का प्रयास किया।
लोगों के इकट्ठा होने पर वह किसी तरह बचकर भागा और अपने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने घायल को सीएचसी पहुंचाकर उपचार कराया, उधर सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
घायल गुल सनव्वर ने बताया कि कुछ समय पहले वह जमात में चला गया था, तभी ससुराल वालों ने उसकी पत्नी की की दूसरी शादी कराने की तैयारी की और एक गांव में जाकर लड़का भी देखा। इसको लेकर घर में विवाद भी हुआ। दो दिन पहले सिर में हथौड़ा मारकर घायल कर दिया था, इसकी उसने पुलिस से शिकायत नहीं की और ट्रैक्टर पर चला गया था।