बागपत। जनपद के एक गांव में सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां दोघट थाना क्षेत्र के कस्बा टीकरी में संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दूसरे छोटे भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दूसरे छोटे भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीकरी कस्बे में तीन भाई नरेश 42 वर्ष, महेश 38 वर्ष और देवकल्याण 32 वर्ष रहते हैं। तीनों में सबसे छोटा भाई देवकल्याण ही शादीशुदा है।
नरेश का अपने बड़े भाई देवकल्याण से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन से नरेश घर से बाहर था। तीन-चार दिन पहले ही वह घर लौटा था। वहीं गुरुवार रात को नरेश और देवकल्याण के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद देवकल्याण ने नरेश को जान से मारने की धमकी दे दी।
देर रात जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो देवकल्याण ने मकान के ऊपरी बरामदे में सो रहे नरेश को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब महेश वहां पहुंचा तो देवकल्याण नरेश को दूसरी गोली मार रहा था। उसे देखकर वह मौके से भाग निकला। गोली लगने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने महेश की तहरीर पर आरोपी देवकल्याण के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाद में देवकल्याण ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।