बागपत। बिनौली के जिवाना गुलियान व मालमाजरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजलीघर पर एक पंचायत की। जिसमें उन्होंने विद्युत किलोवॉट में बढ़ोतरी, गलत बिल व अवर अभियंता के तानाशाही रवैये सहित कई समस्याओं लेकर आक्रोश जताया। एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने पंचायत समाप्त कर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बिजली बिल जमा नहीं करने और किसी भी विद्युत कर्मी को गांव नहीं घुसने देने की चेतावनी दी है।

पंचायत में ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी, विश्यपाल सोलंकी, हरेंद्र सोलंकी व बाबूराम ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिना सूचना दिए ग्रामीणों के विद्युत भार में बढ़ोतरी कर दी। उनके विद्युत कनेक्शन चार किलोवॉट से 25 किलोवॉट तक कर दिए। इससे उनके बिल बहुत बढ़े हुए आ रहे हैं। पंचायत में सिरसली, बड़ावद के लोग भी पहुंचे। किसानों ने पांच दिन से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी होने से करीब 60 नलकूप बंद पड़े होना बताया।

किसानों ने बिजलीघर पर तैनात जेई पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाकर पंचायत में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बुलाने की मांग रखी गई। तीन घंटे तक कोई भी ऊर्जा निगम का अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। इसको लेकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने बिजलीघर पर जमकर हंगामा किया। दोपहर 1.30 बजे करीब एसडीओ बड़ौत अमित कुमार, जेई सुदेश कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों ने जेई को आड़े हाथों ले लिया ओर तरह तरह के आरोप लगाकर खूब खरी खोटी सुनाई।

ग्रामीणों ने एसडीओ समस्याएं गिनाईं इसको लेकर उनकी एसडीओ से जमकर नोकझोंक हुई। किसानों ने मांग की है कि बिजली के बिल ठीक किए जाएं, ग्राम प्रधान को सूचना दिए बिना बिजली चेकिंग नहीं की जाए, फाल्ट 24 घंटे के भीतर ठीक किया जाए, उपभोक्ताओं के दो किलोवॉट के बिजली कनेक्शन रखे जाने का प्रार्थना पत्र एसडीओ को सौंपा। पंचायत की अध्यक्षता पंडित जनार्दन शर्मा ने की। दिनेश सोलंकी, नीरज, नरेंद्र, कृष्णपाल सौलंकी, हरेंद्र सिंह, ओमबीर सिंह, कल्लू, कपिल सौलंकी, आदित्य सौलंकी, विक्रम, नरेंद्र, सतेंद्र, दीपक, फिजु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।