बिजनौर के नजीबाबाद में पीएसीएल कंपनी में डूबी धनराशि की वापसी के लिए फार्म जमा कराने के लिए सोमवार को भारी भीड़ तहसील उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी लगाई गईं हैं।
बिजनौर के नजीबाबाद में रेलवे स्टेशन रोड स्थित फड़ कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम और सीओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने फड़ कारोबार से 50 से अधिक कारोबारियों के परिवार जुड़े होने का तर्क देते हुए फड़ न हटाने की मांग की।
रेलवे स्टेशन रोड स्थित फड़ कारोबार यूनियन के अध्यक्ष शेर खान,प्रदीप शर्मा,दारा सिंह, वकील अहमद के नेतृत्व में फड़ कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम विजय वर्धन तोमर और सीओ गजेंद्र पाल सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया राजकीय इंटर कॉलेज के आसपास लगभग 50 से अधिक फड़ कारोबारी जुड़े हैं।
फड़ कारोबार पर ही उनके परिवार आश्रित हैं। फड़ कारोबारियों ने भाजपा अनुसूचित मोर्चा की ओर से उनके कारोबार को अतिक्रमण बताते पर चिंता व्यक्त की। कारोबारियों ने प्रशासन से सहानुभूति पूर्वक विचार कर फड़ कारोबार पूर्व की भांति चलने देने की गुहार लगाई।
एसडीएम विजय वर्धन तोमर और सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने अतिक्रमण संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए कार्रवाई के लिए कारोबारियों से तैयार रहने को कहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाली के दोनों ओर किसी भी प्रकार का कारोबार अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।