स्योहारा । थाना क्षेत्र के गांव माहुपुरा निवासी 19 वर्षीय अर्जुन ने पिता सियाराम की पिटाई से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस खुद को इस मामले से अंजान बता रही है।
बृहस्पतिवार को सियाराम अपने भाई के साथ खाना पीना कर रहा था। किसी बात को लेकर उसकी अपने भाई से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद सियाराम अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी और पुत्र अर्जुन के साथ मारपीट की। पिता की पिटाई से आहत होकर अर्जुन दो मंजिलें मकान में चला गया, जहां उसने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। परिजनों को इसकी जानकारी एक घंटा बाद तब हुई, जबकि अर्जुन की भाभी उसे खाना देने गई। इस मामले में सीओ सर्वम सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।
मेडिकल अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन कुमार का कहना है कि आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। तनाव, लड़ाई-झगड़ों की वजह इसका कारण है। 16 से अधिक उम्र में युवकों में आत्म सम्मान आ जाता है। उन्हें इस तरह की मारपीट अच्छी नहीं लगती है। माता-पिता को भी समझा-बुझाकर मामला सुलझाना चाहिए। उन्हें कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे बच्चों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचे।