मेरठ. किठौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रधान पति को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकर्ता एसएसपी से मिले। उन्होंने पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाते हुए जांच अन्य सर्किल के सीओ से कराने की मांग की है। ग्राम सालोर, रसूल पनाह निवासी ओमकार सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई बरन सिंह प्रधान पति है।

बीती 28 मई को ग्राम में वह विकास कार्य योजना के संबंध में ग्रामीणों से मांगेराम के घर पास बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि ग्राम में रहने वाले दीपक ने जानबूझकर बरन सिंह को साइकिल की साइड मार दी। जिस वजह से कहासुनी के बाद उनमें मारपीट हो गई। विवेचक ने दबाव के चलते प्रधान पति पर एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मंगलवार को ओमकार राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में एसएसपी आफिस पहुंचे और हंगामा किया। उनका कहना है कि थाना पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है, जांच अन्य सर्किल के सीओ से कराई जाए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।