मेरठ. कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार देर रात निरीक्षण में निकले जिलाधिकारी दीपक मीणा को हापुड़ रोड और रुड़की रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद मिली। इसे लेकर नगर निगम अफसरों से नाराजगी जताई। तत्काल स्ट्रीट लाइट की खराबी दूर करने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में मंगलवार सुबह से ही निगम पथ प्रकाश अनुभाग की टीम स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने में जुट गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रात में हापुड़ रोड, रुड़की रोड, दिल्ली रोड का निरीक्षण किया। हापुड़ रोड पर शम्भूनाथ गेट से लेकर कमेला पुल तक और कमेला पुल से लेकर एल ब्लाक तिराहे तक, रुड़की रोड पर स्ट्रीट लाइट बंद थी, सड़क पर घुप अंधेरा छाया था। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बिजली विभाग की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कहीं किसी पोल पर पालीथीन या ट्रांसफार्मर किनारे बेरिकेडिंग नहीं मिली। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर निगम और बिजली अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल ये व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। नगर निगम को 3.7 किमी तक एल ब्लाक तिराहे से हापुड़ रोड पर नगर निगम की सीमा तक अस्थाई तौर पर स्ट्रीट लाइट लगवानी है। टेंडर निकल चुका है। बाकी शहर की बंद खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करनी है।
वहीं, पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड अंतर्गत शहर समेत उन कस्बो के बिजली पोल पर छह फीट ऊंचाई तक पालीथीन लपेटनी है और ट्रांसफार्मर की बेरिकेडिंग करनी है, जो कांवड़ यात्रा के मार्ग पर है। बिजली अधिकारियों ने जल्द से जल्द ये काम करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी रात दो बजे तक शहर में अन्य प्रशासनिक अफसरों के साथ भ्रमण पर रहे।