मेरठ। जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की अपने ही मायके के युवक से हुई मौहब्बत ने ऐसी बडी घटना की पृष्ठभूमि रच दी कि पूरे मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम भी हैरान रह गई। हत्या के मोड तक पहुंची मौहब्ब्त से शुरु हुई इस कहानी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगां को गिरफ्तार किया है।
सरधना के गांव खिर्वा नोआबाद में सोमवार को किसान चौधरी चरण सिंह खेत में सिंचाई करने के लिए गया तो उसने चकरोड पर एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रीमा अपने मायके में ही रह रही थी। रीमा की शादी सन् 2015 में टेहरकी गांव में अरुण के साथ हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही दहेज को लेकर ससुराल वाले रीमा को परेशान करने लगे थे, जिसके बाद रीमा मायके में आकर ही रहने लगी थी। रीमा के दो भाई हैं ओर रीमा के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी।
सरधना थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी को जांच में पता चला कि गांव के ही युवक आदेश से रीमा के प्रेम संबंध थे। रविवार रात 12ः53 पर आदेश ने रीमा को कॉल कर जंगल में बुलाया था। रीमा चुपचाप आदेश से मिलने के लिए जंगल चली गई। पुलिस के अनुसार आदेश अपने 4 दोस्तों के साथ जंगल में ही था। वह रीमा की हत्या की पूरी योजना तैयार कर चुका था।
पुलिस के अनुसार रीमा हाथ जोड़ती रही, लेकिन आदेश ने उसकी एक न सुनी और दोस्तों के साथ मिलकर पहले रीमा का गला घोटा और फिर सिर पर वार कर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी से रीमा का मोबाईल मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है। पुलिस के अनुसार आदेश के साथ प्रेम संबंध के चलते रीमा गर्भवती हो गई थी ओर वह आदेश पर बच्चे के लिए शादी करने ओर खुद को उसके साथ रखने के लिए दबाव बना रही थी। आदेश ने उसे गर्भपात की सलाह दी जिसके लिए रीमा तैयार नहीं हुई। अपने प्रेम संबंधों का खुलासा होने के डर से आदेश ने रीमा की हत्या की योजना तैयार की।