मुज़फ्फरनगर। कार द्वारा बाइक में साईड लगने का आरोप लगा कुछ लोगों ने भाजपा नेता के साथ मारपीट की। भाजपा नेता ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट कर नकदी व सोने की चैन लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने छ: लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर क्षेत्र के कछौली निवासी अंकुर राणा ने थाने में छह लोगो के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया कि वह किसी कार्य से चरथावल आया था,जब वह थाने के सामने पहुंचा तो तभी एक बाईक सवार युवक की बाईक में हल्की सी कार की साईड लग गयी।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। लोगों ने पीड़ित व उसके साथियों के साथ मारपीट कर दी।आरोप है कि मारपीट के दौरान कार में रखी नकदी व गले से सोने की चैन लूट कर फरार हो गये।सूचना पर भाजपा नेताओं ने थाने में पहुंच कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि पीड़ित की ओर से छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गयी है।