मुज़फ्फरनगर । रामराज क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों का बाप गांव निवासी एक किशोरी को तीन दिन पूर्व बहला फुसला कर ले गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया। किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी का चालान कर दिया।

रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिव कुमार तीन दिन पूर्व गांव निवासी एक किशोरी को बहला फुसला कर ले गया था। किशोरी के परिजनों ने शिव कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया।

किशोरी ने आरोपी शिव कुमार पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। वहीं किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। सीओ जानसठ राम आशीष यादव ने बताया कि दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है।