
मुजफ्फरनगर में बीकॉम के छात्र की न्यूड वीडियो बनाकर उससे 20 हजार रुपये ठग लिए गए। पैसे देने के बाद भी आरोपी ने तंग करना नहीं छोड़ा। इस वजह से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली के मोहल्ला मिट्ठू लाल निवासी बीकॉम फाइनल ईयर के छात्र को ठगी का शिकार बना लिया गया। छात्र की तहरीर पर साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र के अनुसार, कुछ माह पहले फेसबुक पर उसकी एक महिला से दोस्ती हुई थी।
महिला ने अपने आप को दिल्ली निवासी मॉडल बताते हुए छात्र से दोस्ती की थी। आरोप है कि महिला ने मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग की। इसके बाद उसे फोटोशॉप के जरिए न्यूड में बदल दिया। इसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की गई। छात्र के अनुसार, उसने घबराकर 20,000 रुपये से अधिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से बताए गए नंबर पर भेज दिए।
पीड़ित के अनुसार, वीडियो कॉल के माध्यम से अपने आपको साइबर क्राइम इंस्पेक्टर बताते हुए एक वर्दीधारी ने छात्र को डराया और उससे रुपयों की मांग की। पीड़ित के पिता का कहना है कि साइबर क्राइम इंस्पेक्टर के नाम रुपए मांगने वाले को उनके बेटे ने कोई पैसा नहीं दिया। मामले की शिकायत पर थाना खतौली पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
