मुजफ्फरनगर। सिविल लाइंस थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने पति, देवर, ननद पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने और विरोध पर मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सीओ सिटी के आदेश पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी सुनीता ने सीओ सिटी कुलदीप सिंह को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 28 फरवरी 2019 को हापुड़ जनपद के सिंभावली क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी योगेश राठी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा। ननद रश्मि भी उसका साथ देते हुए उसे धमकी भरे मैसेज भेजने लगे।
आरोप है कि सात अक्तूबर की देर रात पति महिला पुलिसकर्मी के पुलिस लाइन स्थित आवास पर पहुंचा और बुरी तरह से मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। सीओ सिटी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपी पति समेत तीनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, कातिलाना हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।