मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में एक युवक ने प्रेमिका से विवाद होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि मोहल्ला आनंदपुरी निवासी युवक अपने परिवार के साथ अलमासपुर में किराए के मकान में रहना था। उसका आनंदपुरी निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार के लोगों ने उनकी शादी भी तय कर रखी थी। गुरुवार रात प्रेमिका अपनी बहन के साथ युवक से मिलने गई थी। देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद युवक दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया। शुक्रवार युवती ने उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तो उसने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा न खुलने पर युवती ने इस बात की जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के माता पिता कुछ दिनों से गुरुग्राम में गए हुए थे। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गयी है। अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।