छपार। हाईवे पर रामपुर तिराहा के पास एक ढाबे के शौचालय में प्रेमपुरी निवासी दीपक (24) ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तमंचा कब्जे में लिया है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।
हाईवे पर रामपुर के निकट न्यू पंजाबी ढाबा है। सुबह करीब पांच बजे सफाई कर्मी शौचालय साफ करने पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसने ढाबा मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो अंदर एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके हाथ में एक तमंचा भी था। पुलिस ने मौके की वीडियो बनाई और शव को बाहर निकाला।
रामपुर तिराहा चौकी पुलिस ने बताया कि युवक की जेब से मोबाइल मिला, जिसका स्विच बंद था। उसे आन करने पर मृतक के भाई केशव का फोन आया, उसे घटना की जानकारी दी गई। बताया कि युवक बुधवार शाम को घूमने के लिए घर से निकला था। युवक की पहचान दीपक पुत्र अनुज सिंघल, निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी थाना खालापार के रूप में की।
थाना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में देखा तो पाया कि घटना रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे की है। परिजनों का कहना है कि दीपक तो रोजाना की तरह घूमने निकला था। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की बाइक गायब है।
पुलिस ने बताया कि दीपक चंडीगढ़ में किसी फैक्टरी में मशीन मैन था, उसका भाई केशव हरिद्वार के भगवानपुर में एक फैक्टरी में काम करता है। पिता भी कपड़े की फेरी करते हैं।