
मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र के एक युवक ने गांव के ही फरार चल रहे कुछ गैंगस्टरों से अपनी जान को खतरा बताया है। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
प्राप्त तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीरनगर निवासी अर्जुन मलिक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले अशोक, प्रदीप, विवेक, आशू व मयंक, पीयूष व दूसरा अशोक शातिर अपराधी है। उनके खिलाफ हत्या जैसे जघन्य अपराध के मुकदमे दर्ज हैं।
उसने आरोपी पक्ष पर अपने चाचा नितिन मलिक की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप लगाया। आरोपियों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया था, पुलिस ने मिलीभगत कर जानलेवा हमला करने की धारा को हटा दिया था।
आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने के कारण तितावी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। इस कार्रवाई का ग्यारह माह का समय बीत गया है, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। थाना प्रभारी ने उनका नंबर भी अपने सरकारी मोबाइल में ब्लेक लिस्ट में डाल दिया है। आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की मांग की। पुलिस उसका उत्पीड़न कर बार बार उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि जब गांव के बीस लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर शिकायत की तो पुलिस ने दो महिलाओं सहित सभी बीस लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर दी है।
धमाकेदार ख़बरें
