मुजफ्फरनगर : जनपद के भोपा कस्बा निवासी गौरीशंकर शर्मा (53) कस्बे में ब्रेड सप्लाई का काम करते थे। आठ जनवरी को वह अपनी पत्नी पवित्रा शर्मा के साथ वृंदावन गए थे। शुक्रवार को ट्रेन लेट होने के कारण वह देर रात मुजफ्फरनगर पहुंचे। गांव में गम का माहौल है।

रेलवे स्टेशन के निकट वाहन पार्किंग में खड़ी अपनी बाइक पर सवार होकर रात में पत्नी के साथ भोपा लौट रहे थे। जट मुझेड़ा-कासमपुरा के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी । हादसे में गौरी शंकर की मौत हो गई। उनकी पत्नी को गंभीर हालत के चलते दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।