मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता से मारपीट व ससुर द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नई मंडी कोतवाली परिसर में धरना दिया। सीओ नई मंडी के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। कार्रवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय पर धरने की चेतावनी दी।
थाना शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी लगभग आठ माह पहले नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। आरोप हैं कि ससुराल में मारपीट करने से उसका गर्भपात भी हो गया। मामले में 27 अगस्त को नई मंडी कोतवाली में पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नही की। मंगलवार दोपहर में पीडित परिजन भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा व कार्यकर्ताओं के साथ नई मंडी कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गए। सीओ मंडी हिमांशु गौरव कोतवाली पहुंचे और भाकियू कार्यकर्ताओं व परिजनों से बात की। गिरफ्तारी के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि सीओ ने तीन दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया हैं। अगर कार्रवाई नहीं की जाती तो एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।