
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी किसान को पर्ची भेजकर पचास लाख की रंगदारी मांगी गई है। रकम न देने पर किसान व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित किसान ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू की हैं।
मखियाली निवासी किसान मनोज खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसने मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि एक सप्ताह पहले रात में लगभग सवा आठ बजे अज्ञात बदमाश ने उनके घर में प्लास्टिक की डिब्बी में पर्ची फेंकी। जिसमें पचास लाख की रकम बतौर रंगदारी में मांगी गई थी। पर्ची पर रंगदारी की पचास लाख की रकम जिला मेरठ के सरधना रोड पर गांव दबथुआ गांव के बहादुरपुर वाले रास्ते पर पहुंचाना लिखा गया था। पर्ची पर लिखा था कि रकम देने आने के दौरान किसी को भी साथ न लाना, अगर पैसे नहीं पहुंचाएं तो 29 अगस्त के बाद किसान या उसके बेटे को कभी भी मार दिया जाएगा।
पीड़ित किसान व उसका परिवार रंगदारी मांगे जाने के बाद से दहशत में है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए परिवार व जान माल की सुरक्षा कराने के साथ ही आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। मंडी सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम लगाई गई हैं। गांव व क्षेत्र में मुखबिरों को सतर्क कर जानकारी भी जुटाई जा रही हैं।
धमाकेदार ख़बरें
