छपार। बीफार्मा में पास कराने के नाम पर एक अध्यापक ने छात्र के पिता से दो लाख रुपये हड़प लिये। काम न होने पर लगभग एक वर्ष बाद रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

गांव खामपुर निवासी मुकेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र सहारनपुर के कस्बा स्थित एक कालेज में बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। इसी कालेज में मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी अशोक अध्यापक था। अध्यापक ने उनके घर आकर कहा कि उसके पुत्र को परीक्षा में पास करा देगा और दो वर्ष की फीस भी जमा करा देगा। इसके लिए उन्हें दो लाख रुपये दे दो। उसने आरोपी को तीन किस्तों में दो लाख रुपये दे दिए। आरोपी ने न तो फीस जमा की ओर न ही पास कराया। वहां से नौकरी भी छोड़ दी। अब वह बरला बसेडा मार्ग पर एक स्कूल में पढ़ा रहा है। पीड़ित मुकेश उससे मिलने जा रहा तो आरोपी अध्यापक रास्ते में ही मिल गया। रुपये मांगने पर उसने गालियां देते हुए चाकू से आतंकित कर पिटाई की और जातिसूचक शब्द भी कहे। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।