
मुजफ्फरनगर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया।
सिविल बार परिसर में अधिवक्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर क्रमिक अनशन किया गया। सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनिल कुमार दीक्षित एवं ब्रिजेंद्र सिंह मलिक के साथ दिए ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाएं अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएं। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में अधिवक्ताओं के लंबित दावों का भुगतान कराया जाएं। जिलों में अधिवक्ताओं के चैंबर का निर्माण कराया जाएं। अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाएं।
इस अवसर पर अशोक कुशवाह, रामवीर सिंह,श्यामवीर बालियान, राज सिंह रावत, सत्येंद्र कुमार, रामवीर सिंह, संदीप मलिक, अभिनव अग्रवाल, निपुण जैन, प्रवीण खोकर, सौरव कुमार, धीरेंद्र, राकेश पाल, रंजना देवी, मोनिका, राखी, संदीप मलिक, आदिल सैफी, आनंद कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
धमाकेदार ख़बरें
