मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् शहर को विकास के सहारे नई पहचान देने का काम कर रही हैं, अब पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका भवन को नई पहचान दिलाने के लिए कदम बढ़ाया है।

टाउनहाल का मुख्य प्रवेश द्वारा अब लोगों को देश के अमर शहीदों के बलिदान की कहानियां अपने आप में समेटने वाले इंडिया गेट की याद दिलाने का काम करेगा। पालिकाध्यक्ष ने इंडिया गेट के नक्शे के आधार पर पालिका के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य कराने के लिए बुधवार को शिलान्यास किया। दो महीने में यह मुख्य द्वार बनकर तैयार होगा और टाउनहाल को नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही पालिका के दो अन्य द्वार के निर्माण कार्य की भी तैयारी की जा रही है।

नगरपालिका परिषद् कार्यालय टाउनहाल में प्रवेश करने के लिए मुख्य तौर पर तीन द्वार बने हैं, इनमें से एक द्वार जोकि नेताजी सुभाष चन्द्र की प्रतिमा के समक्ष चाट बाजार पर खुलता है, वह तो लगभग वर्ष भर ही बंद रहता है। जबकि मुख्य तौर पर टाउनहाल में प्रवेश के लिए झांसी की रानी और पीस लाइबे्ररी की ओर खुलने वाले द्वार का ही लोग प्रयोग करते हैं, लेकिन अब टाउनहाल को नई पहचान दिलाने के लिए सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा वाले द्वार को मुख्य प्रवेश द्वार बनाने का काम किया जा रहा है।