मोरना।  द गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर बिजनौर सांसद चंदन चौहान का घेराव किया। सांसद ने उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराने का आश्वासन दिया।

चीनी मिल मोरना के सैकड़ों आउटसोर्स कर्मचारियों ने मोरना में एक कार्यक्रम में आए बिजनौर सांसद चंदन चौहान का घेराव कर अपनी मांग रखी। राजीव चेयरमैन, अरुण डायरेक्टर, मोहित, वेदवीर ठेकेदार, पुलकित, अंकित ठाकुर, सावन, नितिन, आशीष राठी, बबलू, सोनू, शोकेंद्र सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने बताया कि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले दो वर्षों से कर्मचारी अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन कोई ठोस सुनवाई और कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि मिल में ठेका प्रथा चल रही है। जिससे श्रमिकों को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

रमाला व बिजनौर चीनी मिल की तरह मोरना मिल के श्रमिकों का वेतन भी बढ़ाने की मांग कर्मचारियों ने की साथ ही श्रमिकों को अवकाश दिलाया जाए। दो वर्षों से वेतन वृद्धि रुकी है। श्रमिकों ने पद एवं अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि की मांग भी उठाई। इन सभी मांगों को कर्मचारियों ने सांसद चंदन चौहान को ज्ञापन दिया। सांसद चंदन चौहान ने आश्वासन दिया कि लखनऊ जाकर मिल के श्रमिकों की समस्याओं से प्रमुख गन्ना सचिव व चीनी उद्योग सचिव से वार्ता की जायेगी। मिल प्रबंधक अजय राय ने बताया कि शासन को श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया गया है। समाधान के लिए प्रयास जारी है। बजट मिलते ही वेतन वृद्धि की जायेगी।