मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में मदरसे में पढ़ रहे बेटे से मिलकर लौट रहे अधेड़ व्यक्ति पर कार सवार लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से इतना पीटा कि पीड़ित का हाथ भी टूट गया। अकारण मारपीट की इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के बागोवाली में देवबंद निवासी मतलूब के साथ अज्ञात युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए भेजा। वैगनआर कार में सवार अज्ञात युवकों ने मतलूब के साथ मारपीट में एक हाथ तोड़ दिया। जबकि कमर पर लाठी डंडो से चोट के निशान हैं।
चश्मदीद अली ने बताया की चार युवक सोमवार देर शाम मतलूब के साथ मारपीट कर रहे थे। पूछा क्यों पीट रहे हो तो उसके साथ भी गाली-गलौज की। बताया कि मारपीट के दौरान गाड़ी में बैठा एक युवक सारे घटनाक्रम की वीडियो भी बना रहा था। मारपीट करने के बाद युवक गाड़ी में सवार होकर फरार होने लगे। बाइक से उनका पीछा किया, लेकिन वह रुके नहीं। उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
अली ने आशंका जताई कि मारपीट करने वाले युवकों का उद्देश्य मॉब लिंचिंग का था। लोग इस मामले को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक भावना भड़काने की साजिश के रूप में देख रहे हैं।घटना के मामले पीड़ित परिजनों की और से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है।