मुज़फ़्फरनगर। जिले के जौला गांव में एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। चिनाई का मसाला हटाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जौला गांव की है, जहां एक व्यक्ति अपने घर के सामने से चिनाई का मसाला बनवा रहा था। इस दौरान दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और विवाद हाथापाई और खूनी संघर्ष में बदल गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बुढ़ाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है। गांव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्क बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की निगरानी में स्थिति सामान्य बनी हुई है।