शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 सितंबर को वह सुबह साढ़े चार बजे घर से टहलने के लिए जा रही थी। उसी समय गांव के तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और खींचकर गन्ने के खेत में ले गए। आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और उसका वीडियो बना लिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना बताई तो वे उसकी वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी पिछले करीब 15 दिन से पीछा कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।