थानाभवन। यारपुर गांव में छह दिन पूर्व सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह की मौत के बाद बृहस्पतिवार को उसकी मां ओमकली का भी निधन हो गया। गांव यारपुर निवासी रविन्द्र सिंह सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे। बीते शुक्रवार को हृदय गति रुकने से जवान की मौत हो गई थी।
राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया था। परिजनों ने बताया कि रविंद्र की मां 65 वर्षीय ओमकली बेटे की मौत के बाद से ही गमगीन थी। बृहस्पतिवार को उसने भी दम तोड़ दिया।