शामली। बाइक सवार युवक ने महिला को पहले बाइक पर लिफ्ट दी और फिर ईंख के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी महिला को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कस्बा कैराना निवासी महिला बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने मायके बाबरी से ससुराल जाने के लिए बस से शामली के लिए बैठी थी। रेलवे फाटक बंद मिलने से बस शामली में अंदर न जाकर वहीं रुक गई और सवारी वहीं उतर गई। उसी समय एक युवक ने बाइक पर उसे लिफ्ट दे दी। आरोप है कि रास्ते में वह युवक उसे जंगल में कच्चे रास्ते पर ले गया। आरोप है कि वहां ईंख के खेत में उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।