शामली। जनपद के बाबरी थानाक्षेत्र में फतेहपुर गांव के सूरज हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। ग्रामीण धरना देकर बैठ गए। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की भी मांग की। बुधवार को फतेहपुर गांव में मजदूर सूरज की उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। गुरुवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि हत्याकांड में एक से ज्यादा आरोपी शामिल थे। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। शव सड़क पर रखकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। एसपी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थानाक्षेत्र के गांव फतेहपुर के जंगल में नलकूप पर युवक को चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पता चला है कि आरोपी और सूरज ने पहले नलकूप पर ही बैठकर शराब का सेवन किया। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आरोपी ने चाकू और शराब की बोतल आदि से वार कर सूरज की हत्या कर दी। शरीर पर चार से पांच निशान मिले हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। एसपी अभिषेक ने बताया कि परिजनों के अनुसार, सूरज और आरोपी दिन में एक साथ ही घूम रहे थे। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।