शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भाट्टू के निकट चार बदमाशों ने सहारनपुर से कपड़ा लेकर पत्नी के साथ आ रहे एक कपड़ा व्यापारी को आतंकित करते हुए बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए। सूचना पर एएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

क्षेत्र के गांव भाट्टू निवासी इमरान गांव में कपड़े की फेरी लगाकर परिवार की गुजारा करता है। सोमवार को इमरान अपनी पत्नी महरूना के साथ बाइक पर सहारनपुर कपड़ा लेने गया था। देर शाम दंपती कपड़ा लेकर वापस गांव लौट रहे थे। गांव भाट्टू के निकट स्थित जंगल में सड़क पर एक बांस पड़ा देखकर उन्होंने बाइक रोक ली, इसी दौरान चार बदमाशों ने उन्हें हथियारों से आतंकित करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने इमरान की तलाशी ली तो जेब से 200 रुपये निकले। जिस पर बदमाशों ने नकदी वापस कर दी। मोबाइल लूटने का प्रयास किया, लेकिन इमरान की पत्नी महरुना के रोने पर बदमाशों ने मोबाइल भी वापस कर दिया।

बाइक व कपड़े की गठरी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद इमरान ने मोबाइल से अपने परिजनों व ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने गढ़ीपुख्ता पुलिस को वारदात के संबंध में बताया जिसके बाद परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ दूरी पर इमरान की कपड़े की गठरी पड़ी मिली, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
सूचना पर एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। देर रात इमरान की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष गढ़ीपुख्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।