शामली. झिंझाना कस्बे के सतपाल बंसल पुत्र मांगेराम बंसल की कस्बे में के बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। 26 अप्रैल को सतपाल बंसल ने साइबर सेल में शिकायत शिकायत करते हुए बताया था कि उसने अपनी दुकान के लिए विनायक ट्रेडर्स लुधियाना से जीन्स शर्ट, टी-शर्ट की आनलाइन बुकिंग की थी। जिसके लिए उन्होंने अपने खाते से 47 हजार 500 रुपये का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक लुधियाना की शाखा में विनायक ट्रेडर्स के खाते में किया था।
आरोप था कि विनायक ट्रेडर्स ने माल बुक करने और भुगतान प्राप्त करने के बाद भी उनका माल बताए हुए ट्रांसपोर्ट पर नहीं पहुंचाया। संपर्क करने पर भी उनके कोई संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित सतपाल बंसल ने साइबर सेल से मामले में कार्रवाई कर उसकी रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद साइबर सेल शामली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध के बैंक एकाउंट को डेबिट फ्रीज कराते हुए सम्पूर्ण भुगतान की धनराशि 47 हजार 500 रुपये वापस पीड़ित के खाते में कराई है। शनिवार को व्यापारी सतपाल बंसल और बाजार मंडी झिंझाना के अध्यक्ष विनोद संगल ने शामली साइबर सेल कार्यालय पर पहुंचकर पूरी टीम का आभार व्यक्त कर फूल भेंट किया।