शामली। किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म के आरोपी युवक को किशोरी पक्ष के लोगों ने घर में बंधक बनाकर रातभर पीटा और गंभीर अवस्था में सड़क पर फेंक दिया। युवक की मां ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। झिंझाना थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र का गांव की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। करीब एक साल पहले दोनों घर से चले गए थे और बाद में वापस अपने घर आ गए थे। इस मामले में किशोरी के परिजनों की तरफ से झिंझाना थाने पर युवक के खिलाफ लड़की को ले जाकर दुष्कर्म करने और पॉस्को एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया था।

इस मामले में युवक जेल गया था और करीब छह माह पहले जमानत पर आया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया था। महिला के मुताबिक बृहस्पतिवार उसका पुत्र बनत के पास शामली तहसील में गुंडा अधिनियम के मामले में तारीख पर गया था। जब वह तहसील से लौट रहा था आरोप है कि लड़की के रिश्तेदार व परिजनों ने उसे उठा लिया और शामली में लड़की रिश्तेदार के घर ले गए।

आरोप है कि लड़की के परिजनों व रिश्तेदारों ने रातभर युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की और शुक्रवार सुबह घायलावस्था में घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।