शामली। जनपद के चौसाना थाना क्षेत्र के बल्ला माजरा गांव में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बेटे ने मस्जिद में मौलाना पिता फजलू रहमान की पास के ही बाग में फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता का सिर धड़ से अलग कर अपने साथ ले गया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश की जा रही है। बल्ला माजरा गांव निवासी फजलू रहमान (50) गांव की मस्जिद में मौलाना थे। बताया कि मंगलवार सुबह बेटे के साथ काम करने के लिए पास के ही बाग में गए थे। यहां सुबह करीब 10 बजे बेटे और पिता के बीच किसी बात को लेकर अचानक कहासुनी शुरू हो गई।

देखते ही देखते बेटे ने पिता पर फावड़े से एक बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी की उम्र 17 वर्ष है। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता का सिर धड़ से अलग कर अपने साथ लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को तलाश किया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। बाग में मौजूद युवकों ने भी पुलिस को बेटे द्वारा पिता की हत्या की बात बताई है। आरोपी बेटा मंदबुद्धि बताया जा रहा है। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।