
नई दिल्ली. आजकल सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं, इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते है, जिन्हें देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.दूसरी ओर कुछ इतने हैरान कर देने वाले होते हैं, जिन्हें देख उन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है.
दूल्हा-दुल्हन के वीडियो लोगों को खूब पंसद आते हैं, वे लोग इन्हें धड़ाधड़ शेयर और लाइक करते हैं. ऐसा ही एक वीडियों इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इतना मजेदार है, कि लोग इसे देख जमकर ठहाके लगा रहे हैं.
शादी-ब्याह में मौज-मस्ती, हंसी मजाक ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है. इसके साथ शादी में कई मजेदार रस्में भी नभाई जाती हैं, जिन्हें निभाते हुए लोग खूब मजे लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही मजेदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां दुल्हन के सामने दूल्हे के साथ हंसी मजाक कर रही हैं. वहीं, लड़कियां जबरदस्ती दूल्हे को घसीटते हुए जमीन पर लेटा देती हैं. यह देख ऐसा लगता है कि जैसे दूल्हे की इज्जत उतारी जा रही हो. दरअसल, ये पूरा नजारी जूता छुपाई रस्म का है, जिसके चलते लड़कियां दूल्हे के साथ ऐसी हरकत करती हैं.
बेचारे दूल्हे राजा की हालत देख ऐसा लगता है कि लड़कियां उसके साथ खेल गई. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही लोग वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि लड़कियां बेचारे दूल्हे के साथ खेल गई. वहीं, भाई आज तो दिन बन गया.
धमाकेदार ख़बरें
