अमरोहा। धर्म परिवर्तन कर शादी करने का झांसा देकर जोया चौकी पर तैनात सिपाही ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में शादी करने से मुकर गया। छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच के आधार पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीं चर्चा है की मुकदमे से बचने के लिए आरोपी सिपाही छात्रा से शादी करने को तैयार हो गया है।
ये मामला डिडौली कोतवाली की जोया चौकी से जुड़ा है। यहां पर तैनात सिपाही ने अमरोहा-जोया रोड स्थित एक गांव की रहने वाली बीए की छात्रा को प्रेम-जाल में फंसा लिया। छात्र हाईवे स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। आरोप है कि कॉलेज आते-जाते समय छात्रा की मुलाकात सिपाही से हुई थी।
इस दौरान सिपाही ने अपना धर्म परिवर्तन करके शादी करने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिन पहले वह अपने वादे से मुकर गया। उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। बेवफाई से आहत होकर छात्रा ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर उससे शादी कराने की मांग की। सिपाही की करतूत जब पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सीओ सिटी अरुण कुमार से प्रकरण की जांच कराई। जांच में सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। उधर, चर्चा है कि मुकदमे से बचने के लिए सिपाही ने छात्रा के साथ शादी करने के लिए हां कर दी है।