शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में 20 लाख रुपये की लूट की सूचना फर्जी निकली। पुलिस की जांच में यह मामला प्रतिबंधित रेड सैंड बोआ प्रजाति सांप की तस्करी से जुड़ा पाया गया। पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मुंह वाला सांप बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि सांप बेचने का सौदा करने के दौरान एक युवक सांप लेकर फरार हो गया था। बरामद सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 से 35 लाख रुपये बताई गई है।

हरियाणा के जिला यमुना नगर के गांव रादोर निवासी मंगत ने बृहस्पतिवार की दोपहर को आदर्श मंडी पुलिस को सेंहटा बाईपास पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा 20 लाख रुपये लूटने की सूचना दी थी। लूट की सूचना मिलने पर एसओजी व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। शुक्रवार को एसपी अभिषेक ने इस केस का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की सूचना फर्जी दी गई थी। दरअसल यह मामला प्रतिबंधित प्रजाति के दो मुंहा सांप की तस्करी से जुड़ा पाया गया। एसपी ने बताया कि मंगत ने करीब तीन माह पहले गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव कच्ची गढ़ी निवासी इरफान से दो मुंहा सांप करीब 35 हजार रुपये में खरीदा था।

मंगत दूर के रिश्ते के साले सोनू निवासी गांव कोलाखेड़ी थाना तीतरो जनपद सहारनपुर के साथ सांप को अंकित उर्फ भूरा को बेचने आए थे। सौदेबाजी के दौरान अंकित सांप लेकर फरार हो गया था। आदर्श मंडी थाना प्रभारी सचिन कुमार व एसओजी प्रभारी संजीव कुमार व सर्विलांस की टीमों ने अंकित उर्फ भूरा को रजबहा पटरी से पकड़ लिया और उसके कब्जे से प्रतिबंधित दो मुंह वाला सांप जीवित बरामद हुआ।

अंकित ने पूछताछ में बताया कि वह सांप को हरिओम निवासी गांव अन्छाड़ थाना दोघट जिला बागपत और उज्ज्वल उर्फ रफ्तार निवासी गांव लिलौन को बेचने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गया। एसपी ने बताया इस मामले में आदर्श मंडी थाने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनिमय के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मंगत, सोनू व अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बरामद सांप को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी ने बरामद सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 से 35 लाख रुपये बताई है।