सरधना। साढ़े आठ वर्षीय बालिका से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी युवक भाग निकला। दूसरे दिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिसz को सौंप दिया। इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, ग्रामीणों के थाने का घेराव करने पर मुकदमा दर्ज किया।

मुजफ्फरनगर की रहने वाली मासूम सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के घर आई हुई है। बुधवार रात मामा के साथ वह सलावा राइट माइनर पटरी पर कांवड़ देखने गई थी। मामा बालिका को शिविर में छोड़कर दूध लेने चले गए। आरोप है कि मामा का पड़ोसी युवक बालिका को झांसा देकर डेढ़ सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। मामा शिविर में पहुंचा और भांजी को ढूंढने लगा। जब अनाउंसमेंट कराने के बाद भी वह नहीं मिली तो ग्रामीण तलाश करते हुए गन्ने के खेत में पहुंचे, जहां से आरोपी फरार हो गया।

गुरुवार को पुलिस के कार्रवाई न करने पर स्वजन व ग्रामीण आरोपी युवक को ढूंढ रहे थे। गांव से चार सौ मीटर दूर रिठाली चौराहे पर ट्यूबवेल के पास आरोपित खड़ा था, जब ग्रामीण उसे पकड़ने पहुंचे तभी उसने पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे थाने ले गई।

बालिका के नाना का आरोप है कि पुलिस जब आरोपी को लेने पहुंची तो पीड़ित स्वजन से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्वजन व ग्रामीण क्षुब्ध होकर ट्रैक्टर-ट्राली में थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सरधना शिव प्रताप सिंह ने बताया क‍ि पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।