
नई दिल्ली। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र की ओर से लाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली जो हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गई। वहीं, सरकार ने इस प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैले और कानून व्यवस्था नियंत्रण में रहे, इसके लिए सरकार ने दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।
इस संबंध में लोगों तो उनके फोन पर मैसेज मिल रहे हैं कि ’सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई है।’ इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया है कि सिंघु, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और इनसे जुड़े हुए इलाकों में मंगलवार रात 11.59 बजे तक इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बता दें कि किसानों का यह प्रदर्शन केवल केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहा। देश के कई हिस्सों में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली, इसके साथ ही दिल्ली में स्थितियों को देखते हुए कई अन्य स्थानों पर अलर्ट जारी किया गया है तो कई स्थानों पर रैली को नहीं निकलने दिया गया।
बता दें कि सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए। इसके साथ ही आईटीओ पर भी काफी बवाल मचा हुआ है। किसानों के पथराव के बाद कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, एक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। किसानों ने लाल किले पर अपने झंडे भी फहराए हैं।
इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, ’दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद हो गई है। इतिहास खुद को दोहरा रहा है। उन्होंने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी दिल्ली में ऐसा ही किया था।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ’दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद हो गया है, अब वाई-फाई से चलने वाले सभी ट्रैक्टर अचानक बंद हो जाएंगे।’
अभी-अभी: ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़ा हादसा, 2 महिलाओं की र्ददनाक मौत, कई घायल #FarmersProstests #tractorParade https://t.co/WgemocmSmj
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 26, 2021
धमाकेदार ख़बरें
