मुम्बई। कुछ समय पहले से ही जाह्नवी कपूर में काफी बदलाव देखे गए हैं. सलवार-कमीज पहनने वाली ये सिम्पल-सी एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से तूफान खड़ा कर रही है. जाह्नवी कपूर अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं और अपने एजी और बोल्ड आउटफिट्स से सभी को चौंका देती हैं. जाह्नवी कपूर का एक वीडियो हाल ही में काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस के बोल्ड लहंगे और उनकी रैम्प वॉक को देख फैन्स के दिलों की धड़कनें थम गई हैं. अगर आपने जाह्नवी का यह आउटफिट और उनकी रैम्प वॉक वाला वीडियो नहीं देखा है, तो यहां नजर डालें…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाह्नवी कपूर ने हाल ही में डिजाइनर अमित अगरवाल के लिए फैशन शो में रैम्प वॉक की. उनके वॉक का वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके बोल्ड लहंगे ने भी सभी का दिल लूट लिया है. जाह्नवी ने लहंगे को और साथ के बोल्ड ब्लाउज को हाइलाइट करने के लिए अपने बाल बांध रखे हैं और कोई ऐक्सेसरीज भी नहीं पहनी है.

अब आते हैं जाह्नवी के बोल्ड आउटफिट पर. जाह्नवी ने अमित अगरवाल का ही डिजाइन किया हुआ एक ऑरेंज लहंगा पहना हुआ था. इस लहंगे में गजब ढा रहीं जाह्नवी कपूर के ब्लाउज पर सभी की नजर थी. इस लहंगे का दुपट्टा लहंगे की स्कर्ट में खोंसा गया था और इसने ब्लाउज को छुपने नहीं दिया. ब्रालेस होकर जाह्नवी ने लहंगे के साथ एक स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहना था जिसके सेंटर में एक बड़ा से छेद भी था. इस छेद के इर्द-गिर्द एक मेटल रिंग थी जिसने ब्लाउज के दोनों हिस्सों को जोड़कर रखा था.

जाह्नवी को इस बोल्ड लुक के लिए काफी सराहा जा रहा है लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो उन्हें इस लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं.