मुजफ्फरनगर. जेल अधीक्षक को एक दुकानदार ने जान से मारने की धमकी दी है। जेल के कारापाल की तरफ से नई मंडी थाने में धमकी देने के मामले में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह व अन्य जेलकर्मी जेल परिसर के पास घूम रहे थे। तभी जेल कर्मियों ने बताया कि जेल अधीक्षक को बताया जेल गेट के बाहर एक दुकानदार जेल के खिलाफ लगातार आरटीआई लगाकर जवाब मांगता है। जेल अधीक्षक ने दुकानदार के पास जाकर उससे जानकारी ली तो दुकानदार ने अधीक्षक के साथ बदसलूकी करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली।
देर शाम जेल के कारा पाल की तरफ से नई मंडी थाने में दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी गई है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि परचून की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर जेल अधीक्षक को धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंडी थाने में तहरीर दी गई है। घटना की फुटेज ली जा रही है। उसके बाद में इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।