नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल उपाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद जयंत चौधरी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। जयंत चौधरी ने खुद ट्विट कर यह जानकारी दी। हालांकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
राष्ट्रीय लोकदल उपाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने आज सुबह ट्विट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। जयंत चौधरी ने ट्विट कर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयंत चौधरी ने बताया कि उनके परिजनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।